200 लीटर लाहन, 2 किलो 500 ग्राम पोस्त के पौधे समेत 2 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 03:02 PM (IST)

जलालाबाद(बंटी): थाना सदर व वैरोका पुलिस ने 200 लीटर लाहन, 2 किलो 500 ग्राम पोस्त के पौधे तथा 20 बोतल नाजायज शराब समेत 2 आरोपियों को काबू किया है। 

जांच अधिकारी चौकी इंचार्ज एस.आई किशोर चंद ने बताया कि जब पुलिस पार्टी शक्की व्यक्तियों की तलाश में गांव धरमूवाला, सुखेरा बोदला, लमोचड़ कलां की ओर जा रही थी जब वह बस स्टैंड धरमूवाला से करीब 100 गज आगे पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि बहाल सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरनाम सिंह वासी फत्तूवाला नाजायज शराब निकालने का काम करता है और अपने घर में छोटी सी क्यारी बनाकर खसखस के बीज बीजकर अफीम के पौधे लगाए बैठा है। पुलिस ने उसके घर पर रेड करके उसे 200 लीटर लाहन, 2 किलो 500 ग्राम पोस्त के पौधे तथा 20 बोतल नाजायज शराब समेत काबू कर लिया है। जिस पर एनडीपीएस तथा एक्साईज एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया गया है। 

इसी प्रकार थाना वैरोका पुलिस के जांच अधिकारी तथा चौकी लधूवाला उताड़ के चौंकी इंचार्ज बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव महालम में गश्त कर रही थी कि इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि राम सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी महालम नाजायज शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने रेड करके उसे 20 बोतल नाजायज शराब तथा एक पलेटिना मोटरसाइकिल नंबर एफब-05-ठ-5813 समेत काबू कर लिया जिस पर आबकारी एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज कर लिया गया है। 
 

Vaneet