कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मसाले वाले Mango (Watch Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:51 PM (IST)

फाजिल्का(नागपाल, लीलाधर): पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए मिशन तंदुरुस्त पंजाब अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर आमों से भरा ट्रक पकड़ा गया जोकि हानिकारक रसायनों से पके हुए थे। 
 
जिलाधीश ईशा कालिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब को और सफल बनाने के लिए जिले में खाने-पीने वाली वस्तुओं की लगातार चैकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई आरोपी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। 

जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजेश खुंगर ने बताया कि ये आम हानिकारक रसायनों से पकाए गए थे। उन्होंने बताया कि यह ट्रक हरिद्वार से आ रहा था और फाजिल्का में इन आमों की बिक्री होनी थी। उन्होंने कहा कि आमों के सैंपल लेने के बाद उक्त 267 आमों की पेटियों को सैनिया मार्ग पर बने डमिं्पग स्टेशन पर नष्ट कर दिया गया।  

Vatika