संदिग्ध अवस्था में अज्ञात नौजवान की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:37 PM (IST)

गुरुहरसहाय : शहर के रेलवे ब्रिज के नीचे मच्छी मार्केट के पास एक अज्ञात नौजवान की लाश संदिग्ध व्यवस्था में मिली है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना मुखी जगदीप सिंह ने बताया कि उनको किसी का फोन आया कि रेलवे पुल के नीचे मच्छी मार्केट के पास एक नौजवान नीचे गिरा पड़ा है तो तुरंत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर लाश को अपने कब्जे में लिया। वहीं लाश के मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई।