दहेज की मांग को लेकर युवती को घर से निकाला, ससुरालियों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 11:21 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा, परमजीत, खुल्लर): दहेज में कार की मांग को लेकर युवती को घर से बाहर निकालने वाले पति एवं ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है। थाना वुमन सैल के ए.एस.आई. प्रीतम सिंह ने बताया कि पीड़िता रजनी निवासी कैंट ने मार्च माह में जिला पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी शादी कार्तिक निवासी बरनाला के साथ जून 2020 में हुई थी और शादी में उसके अभिभावकों ने अपनी हैसीयत अनुसार दहेज इत्यादि दिया था।

उसने आरोप लगाए कि शादी के बाद से ही पति कार्तिक, ससुर प्यारा लाल और सास अरुणा द्वारा उसे दहेज में कार की मांग रखते हुए परेशान किया जाने लगा और मांग पूरी न करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। ए.एस.आई. ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News