गरीब के मकान की गिरी छत, बाल-बाल बचा परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 10:34 AM (IST)

जलालाबाद/मंडी घुबाया(बंटी दहूजा, कुलवंत राय): उपमंडल के अधीन पड़ते गांव फत्तू वाला के एक गरीब परिवार के मकान की छत गिरने से परिवार को खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंधी पीड़ित प्रीतम सिंह पुत्र करतार सिंह गांव फत्तू वाला ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा है।

वहीं बीते दिनों लगातार बारिश होने के कारण बीती रात 11 बजे के करीब उसके मकान की छत गिर गई जबकि उसके बेटे ने भाग कर अपनी जान बचाई। जिस कारण जानी नुक्सान से बचाव हो गया है। पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर रखा बैड, अलमारी, चूल्हा और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया है और उसका 50 हजार रुपए के करीब हुआ है। उसने कहा कि अब उनको खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पीड़ित ने हलका विधायक रमिन्द्र सिंह आंवला और डी.सी. अरविन्द पाल सिंह से अपील की कि उसके गिरे मकान का जायजा लेकर मुआवजा राशि दी जाए।  

Vatika