इंटरनैशनल बार्डर क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसा युवक

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 09:52 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के इंटरनैशनल बार्डर पर 24 घंटे चाक-चौबंद निगरानी के दावे उस समय ठुस्स साबित हुए, जब उत्तर प्रदेश का युवक बड़े आराम से पाकिस्तान में घुस गया। 


वहां पर पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ कर आवश्यक पूछताछ के बाद बी.एस.एफ. के हवाले कर दिया, जिसे बी.एस.एफ. ने बाद में पुलिस को सौंपा। थाना सदर के ए.एस.आई. रमेश मसीह ने बताया कि बी.एस.एफ. 77 बटालियन के डिप्टी कमांडैंट राज इन्द्र मल्ल ने लिखित शिकायत दी है कि अंकित शर्मा पुत्र दानिश शर्मा निवासी बहादुरगढ़ जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश 14 मार्च को अमृतसर के वाघा बार्डर से बिना पासपोर्ट पाकिस्तान में प्रवेश कर गया था। वहां पर पाक रेंजर्स द्वारा उसे पकड़ लिया गया और 16 मार्च को उसे फिरोजपुर सैक्टर में 77 बटालियन के हवाले किया गया है। 

Punjab Kesari