बच्च्यिों से दुष्कर्म करने वालों को तुरंत हो फांसी की सजा

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 07:52 AM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): पंजाब में पिछले करीब 4 सालों से मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की तेजी से बढ़ रही घटनाओं ने पूरे सामाजिक ढांचे को हिलाकर रख दिया है। रेप के आरोपियों को कोर्ट से सजा मिलने में होने वाली देरी के चलते जहां दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों का जीवन नरक में बदल जाता है, वहीं उनके अभिभावक सामाजिक सिस्टम से बुरी तरह पिछड़ जाते हैं।

राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश सरकारों द्वारा बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने का बिल पास किए जाने के बाद पंजाब के  राजनीतिक, धार्मिक, समाजसेवी संगठनों के साथ-साथ आम लोगों में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि पंजाब में भी बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को तुरंत फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ‘पंजाब केसरी’ द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से समाज के हर वर्ग में उठाने के बाद यह बात खुल कर सामने आ गई है कि समाज के बुद्धिजीवी, व्यापारी, शिक्षक, वकील और घरेलू महिलाओं सभी ने एक ही स्वर में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बच्चियों के साथ  दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को बिना देरी फांसी दे देनी चाहिए। कुछ महिलाओंं ने यहां तक कहा कि ऐसे आरोपियों को सरेआम चौक में फांसी पर लटकाना चाहिए।  

Punjab Kesari