सुरक्षा की झंडी मिलने के बाद धरती के स्वर्ग में फिर से दौड़ेंगी ट्रेनें

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 02:23 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): धरती का स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी में धारा 370 हटाने के बाद एहतियात बरतते हुए रेलवे तथा केन्द्र सरकार की ओर से कश्मीर घाटी का रेल नैटवर्क पूरी तरह से ठप्प कर दिया गया था लेकिन घाटी में ट्रेनें चलाने को लेकर तमाम सुरक्षा इंतजाम के बाद एक बार फिर से वहां ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी गई है। इसके तहत रेलवे द्वारा यहां 6 अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलाई जाएंगी। 

हालांकि तमाम सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने उपरांत श्रीनगर-बारामूला के बीच 4 ट्रेनों को रेलवे की ओर से 12 नवम्बर को ही चला दिया गया था लेकिन रेलवे ने बारामूला व बनिहाल के बीच 6 ट्रेनें और चलाने का मन बनाया है। जानकारी के मुताबिक दोनों शहरों के बीच यह 6 ट्रेनें 18 नवम्बर से फिर से पटरी पर दौड़ेंगी। रेलवे द्वारा लिए गए फैसले के बाद बडग़ाम से बनिहाल के बीच और बारामूला से श्रीनगर के बीच तथा बारामूला से बनिहाल के बीच ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी गई है। 

Vatika