कोरोना संकट: श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना से दो और मौतें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:46 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (रीनी, पवन तनेजा): श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना से दो ओर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिले में अब तक कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 8 हो गई है, जबकि कुल पॉजिटिव केस 698 हैं। आज कोरोना के साथ जिन मरीज़ों की मौत हुई है, यह दोनों श्री मुक्तसर साहिब शहर की रहने वाली थीं। इन में से एक की उम्र 74 साल और दूसरी महिला की उम्र 60 साल थी। एक मौत श्री मुक्तसर साहब सरकारी अस्पताल में इलाज दौरान हुई, जबकि दूसरी मौत गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कॉलेज फरीदकोट में इलाज दौरान हुई है।