श्री अमरनाथ सेवा संघ द्वारा लंगर भंडारे के लिए राशन सामग्री के दो ट्रक रवाना

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 04:23 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): श्री अमरनाथ सेवा संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले बाबा के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाने वाले लंगर भंडारे को लेकर गुरूवार को स्थानीय अनाज मंडी से राशन सामग्री के 2 ट्रक रवाना किए गए। जिनको उद्योगपति हेमंत वलेचा, अनिल वलेचा व दर्शन लाल वधवा के अतिरिक्त राजू लाधूका, सुदेश परूथी, पारस गुंगर, ब्रिज लाल सिडाना, संदीप कुक्कड़, संदीप मलूजा, अभय सेतिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया। 

इससे पहले माता बगलामुखी मंदिर के पुजारी द्वारा पूजा शुरू करवाई गई जिसमें सुरेंद्र बजाज, हरीश सेतिया (चेयमरेन सससस लड़के) संस्था प्रधान सुशील परूथी, लक्की सिडाना, कुलवंत सिंह, रिंकू अरोड़ा, रमेश कुमार, गोपाल कम्बोज, सचिन धूडिया, रजिंद्र सिंह, मनीश कुक्कड़, मुकेश कुमार, बिट्टू, भोला, परमिंदर पेंटर, दीपक नागपाल, प्रीत दूमडा, बिट्टू, गुरमीत सिंह, रमन अरोड़ा, विस्की आदि ने पूर्ण आहूती डाली। 

जनकारी देते हुए संघ के प्रधान मांटू परूथी ने बताया कि श्री अमरनाथ सेवा संघ द्वारा अनंतनाग मीर बाजार में 25 जून से लेकर 27 अगस्त तक लंगर भंडारा लगाया जा रहा है व 20वें सालाना लंगर भंडारे के लिए आग गुरूवार को राशन सामग्री के दो ट्रक रवाना किए है। उन्होंने बताया कि करीब एक माह चलने वाले इस लंगर भंडरे के लिए लाखों रूपए खर्च होते है  व यह सब शहर वासियों के सहयोग से संभव है।

Vaneet