अष्टमी पर वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को मिलेगा रेलवे का नायाब तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:19 AM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): शारदीय नवरात्रों की अष्टमी पर रेलवे द्वारा विशेष तौर पर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को एक नायाब तोहफा मिलेगा क्योंकि नई दिल्ली और कटड़ा के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रैस की शुरूआत 5 अक्तूबर को की जाएगी। 

जानकारी मुताबिक मंगलवार को छोड़ सप्ताह के शेष 6 दिनों तक दोनों शहरों के बीच चलने वाली इस ट्रेन संख्या 22439/22440 का नई दिल्ली से चलने का समय सुबह 6 बजे है जोकि दोपहर 2 बजे कटड़ा पहुंचेगी, वहीं कटड़ा से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी जोकि रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

इस गाड़ी के लिए अम्बाला छावनी, लुधियाना तथा जम्मू तवी ही स्टॉपेज दिए गए हैं जबकि जालंधर में इस गाड़ी का स्टॉपेज नहीं दिया गया है। वहीं इस गाड़ी के उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे की ओर से पहला ट्रिप 3 अक्तूबर तय किया गया है जोकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 02439 बनाकर सुबह 9.50 बजे रवाना की जाएगी और यह गाड़ी 5.50 बजे कटड़ा पहुंचेगी।   

Vatika