जम्मूतवी के वीडियो के बाद अब दिल्ली पहुंचा श्रीनगर का थप्पड़ कांड

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 11:51 AM (IST)

फिरोजपुर (आनंद): श्रीनगर में थप्पड़ कांड की आवाज अब पंजाब समेत दिल्ली मेंं बैठे रेलवे अधिकारियों के कानों में भी गूंजने लगी है, जिसने कश्मीर घाटी समेत दिल्ली तक के अधिकारियों को हिलाकर रख दिया है लेकिन कार्रवाई करते हुए इस घटना के आरोप में श्रीनगर के सी.एम.आई. को सस्पैंड कर दिया गया है।

इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद सी.एम.आई. के खिलाफ चार्जशीट को लेकर कार्रवाई की जाएगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के 
हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीनगर कश्मीर वैली में तैनात एक सी.एम.आई. पर आरोप थे कि उसने वाणिज्य क्लर्क अमित कुमार को बडग़ाम स्थित चीफ एरिया मैनेजर कार्यालय में कथित तौर पर अपनी धौंस जमाते हुए बुरी तरह से मारा-पीटा था।

यह घटना पूरे श्रीनगर समेत उत्तर भारत के रेलवे कार्यालय में आग की तरह फैल गई। हालांकि इस घटना का मैसेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। यह मामला कश्मीर की वादियों से सीधे फिरोजपुर मंडल पहुंच गया और देखते ही देखते रेलवे हरकत में आ गया तथा इस मामले की जांच के बाद रेलवे की ओर से सी.एम.आई. मोहम्मद आयूब को सस्पैंड कर दिया गया।  

Punjab Kesari