कनाडा से आए भाई सहित बारात लेकर गांव तारेवाला पहुंचा दूल्हा

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:12 AM (IST)

जलालाबाद/गुरुहरसहाय(सेतिया,आवला, सुमित): भारत सरकार के निर्देशों अधीन जनता कर्फ्यू का कुछ लोगों पर असर दिखाई नहीं दे रहा जिसके परिणाम स्वरूप रविवार को जलालाबाद के गांव तारेवाला में गुरुहरसहाय हलके से संबंधित हाजीबेटू से बारात लेकर दूल्हा अपने कनाडा से आए भाई सहित 60-70 लोगों को लेकर पहुंचा तो गांव वासियों में डर का माहौल पैदा हो गया।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना वैरोका पुलिस को दी जिसके बाद थाना वैरोका प्रमुख अंग्रेज कुमार पुलिस पार्टी सहित मौके पहुंचे और कनाडा से आए व्यक्ति की जांच की। वहीं इसकी सूचना गुरुहरसहाय थाना में दी गई जिसके बाद थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने उक्त व्यक्ति का  ट्रायल पूरा होने तक आईसोलेट करने की हिदायत दी। वहीं बारात में शामिल लोगों को भी सख्त हिदायत दी कि ऐसा इकट्ठ न किया जाए जो कानून की उल्लंघना करता हो।जानकारी अनुसार गांव हाजीबेटू से संबंधित नौजवान का तारेवाला से संबंधित परिवार की लड़की से विवाह तय हुआ था। 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कफ्र्यू का आह्वान किया था जिसके मद्देनजर प्रशासन ने जनता कफ्र्यू का सख्ती से पालन करने की अपिल की थी लेकिन दूसरी और परिवार निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ बारात लेकर जा पहुंचा। 

Vatika