3 गांवों के लोगों ने नशा बेचने और लेने आए लोगों को पकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 12:59 PM (IST)

जीरा/मल्लांवाला(गुरमेल, जसपाल): सरकार की तरफ से चलाई गई नशों के खिलाफ मुहिम को पूरी तरह से सफलता न मिलती देख अब नौजवानों को नशों की गिरफ्त से बचाने और नशा बेचने वाले लोगों को पकडऩे के लिए लोग खुद आगे आने लगे हैं। इसकी ताजा मिसाल जीरा सब-डिवीजन के गांव विरकां वाला, गोगाआना एवं होलां वाली के लोगों से मिली। उक्त गांवों के लोगों ने अपने गांवों के नौजवानों को नशों की दलदल से बाहर लाने और गांव में नशा बिकने से रोकने के उद्देश्य से एकजुट होकर गांवों में नशा बेचने और खरीदने के लिए आए आधा दर्जन से अधिक लोगों को काबू किया है और उन्हें अगली कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस के हवाले कर दिया है। 

जानकारी देते हुए गांव निवासी धर्मपाल सिंह, सतनाम सिंह, लवदीप सिंह संधू, गुरसेवक सिंह आदि ने बताया कि गांव विरकां वाली, होला वाली व गोगाआना के लोगों ने आज नशा बेचने व खरीदने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य वे आगामी समय में भी जारी रखेंगे, ताकि गांवों में नशों को जड़ से खत्म किया जा सके। उधर, थाने के प्रभारी गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है। जांच पूरी होने के पश्चात अगली कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By

Sunita sarangal