बारिश के कारण ठंड बढ़ी, लोग घरों में बैठने के लिए मजबूर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 05:11 PM (IST)

जलालाबाद (सुमित, सेतिया): गत सप्ताह दौरान पड़ी धुंध के बाद मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। मौसम विभाग द्वारा पहले ही ही बारिश की चेतावनी दी गई थी एवं मंगलवार को सुबह जलालाबाद एवं आसास के क्षेत्र में किनमिन शुरू हो गई। बारिश के कारण एक बार फिर बढ़ गई एवं लोग घरों में बैठने के लिए मजबूर हो गए। इसके आलवा स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

बारिश होने के कारण पैदल जाने वाले विद्यार्थियों मुश्किल से स्कूल जाते हुए देखे गए। सुबह से मौसम को देखते हुए बाजारों में रौकन कम रही एवं दुकानों में ग्राहक कम ही नजर आए। बदलवाली होने के कारण इसका असर विजीबिल्टी पर भी पड़ा और जलालाबाद का कम से कम तापतान 9 डिग्री सैल्यिस नोट किया गया एवं अधिक से अधिक तापमान 16 डिग्री सैल्सियम नोट किया गया। उधर हलकी बूंदाबांदी के कारण किसान खुश नजर आए रहे हैं, लेकिन अगर तेज बारिश हुई तो आलू की फसल के लिए नुकसान दे साबित हो सकती है।

Mohit