PNB बैंक की महिला कर्मचारी निकली कोरोना पॉजिटिव, बैंक किया बंद

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 03:48 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित, टीनू): जलालाबाद के पीएनबी बैंक की ब्रांच से सबंधित महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैंक को एक बार पब्लिक डीलिंग के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी देते हुए पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर राजेश चौधरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला कर्मचारी 11 अगस्त 2020 को आखरी बार बैंक में ड्यूटी पर आई थी और जिसकी सिंगल विंडो में बतौर आप्रेटर ड्यूटी थी। लेकिन शनिवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है और उक्त महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर वे खुद और चीफ कंनकरैंट अडीटर सहित 15 कर्मचारी एकांतवास हो गए हैं और हमारी सभी की जांच हेतु सिविल अस्पताल में सैंपल लिए जा रहे हैं। 

फिलहाल बैंक में काम-काज बंद करवा दिया गया है। उधर नोडल अफसर डा. गुरमेज सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला का पति जो कि फिरोजपुर के एक बैंक में कर्मचारी है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसकी पत्नी के भी सैंपल लिए गए थे और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बैंक के कर्मचारियों सहित अन्यों की सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर बैंक 15 कर्मचारी एकांतवास करके सैंपल लिए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News