जलालाबाद में योग से निरोग होने पहुंचे लोग

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 02:13 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया) : विश्व प्रसिद्ध आर्ट आफ लिविंग संस्था की जलालाबाद की तरफ से तन्दूरसत जलालाबाद मुहिम के अंतर्गत चार दिवसीय योग शिविर की शुरुआत बहुमंतवी खेल स्टेडियम में से गई  जिस में बड़ी संख्या में शहर निवासियों ने हिस्सा लिया। संस्था के पदाधिकारी देवांश भास्कर ने बताया कि 22 मार्च से लेकर 25 मार्च तक योग शिविर का आयोजन किया गया है और इस योग शिविर में योग सिखाने के लिए  सैलेश रादड़िया खास तौर पर सूरत से पहुंचे हैं। श्री रादड़िया जो पेशे कैमीकल इंजीनियर हैं और पिछले 25 सालों से दुनिया भर में लोगों को योग और ध्यान सिखाते हैं। योग शिविर दौरान लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में महिलाओं का योग शिविर में पहुंचना इस बात का सूचक है कि समाज का हर वर्ग दवाओं से छुटकारा पाना चाहता है और तंदरुस्त शरीर चाहता है। 

योग के पहले दिन लोगों ने कुछ आसन, प्राणायाम और खुश रहने के तरीके बताए। इस मौके योग शिविर में भाग लेने पहुंचे सविटी बजाज का कहना है कि छोटे शहर में ऐसे शिविर लगा कर लोगों को बीमारी मुक्त होने का रास्ता बताने का संस्था का यह कदम सारहनीय है। इसी तरह भारत विकास परिषद के प्रधान दविन्दर कुक्कड़ का कहना है कि योग जो धर्म के लोगों को जोड़ता है और बड़े परिवार का हिस्सा बनाता है।  

Punjab Kesari