केंद्र की गलत नीतियों के कारण नौजवान वर्ग बेरोजगारी की मार नीचे आया: रमिंदर

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 04:13 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर जिला फाजिल्का में डीसी के कार्यालय के बाहर कांग्रेस के जिला प्रधान रंजम कामरा के नेतृत्व में रोष धरना दिया गया। धरने में जलालाबाद के विधायक रमिंदर आवला, विधायक दविंदर सिंह घुबाया, विधायक नत्थू राम, अबोहर कांग्रेस के इंचार्ज संदीप जाखड़, जलालाबाद राज बख्श कम्बोज, जरनैल सिंह मुखीजा, ब्लाक देहाती प्रधान कृष्ण काठगड़, रूबी गिल, सुरिंदर कालडा, डा.बीडी कालड़ा, काका कम्बोज के अलावा बड़ी संख्या में वर्कर मौजूद थे। इस मौके अलग-अलग वक्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की लोक कचहरी में भाजपा सरकार की लोक-मारु नीतियों का खुलासा किया। इस मौके संबोधन करते रमिंदर सिंह आवला ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के लाखों नौजवान बेरोजगारी कारण सड़कों पर आ चुके हैं जबकि सत्ता से पहले मोदी सरकार ने 2 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वायदा किया था। 

उन्होंने कहा कि आज वर्तमान समय अंदर छोटा व्यापारी खत्म हो चुका है और देश अंदर व्यापार सिर्फ बड़े घराने कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदी की मार नीचे आया हर वर्ग मोदी सरकार को कोस रहा है। इसके अलावा अन्य ने संबोधन करते कहा कि देश की अर्थव्यवस्था इस समय सबसे बुरे दौर में से गुजर रही है। देश की विकास दर के ओर नीचे आने के अंदाजे लग रहे हैं। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। लोगों की नौकरियां जा रही हैं।देश में इस समय बेरोजगारी की दर 8.1 प्रतिशत से पार जा चुकी है, हर सैक्टर में मंदी का प्रभाव है, व्यापार चौपट हो चुका है। उद्योग बंद हो रहे हैं, किसान ऋणी हो रहे हैं, किसानों को फसलों के पूरे भाव नहीं मिल रहे हैं, बैंक कंगाल हो रहे हैं, धनाड लोग बैंकों से पैसे लेकर विदेश भाग रहे हैं जबकि ऐसे संकटकालीन समय में केंद्र सरकार के पास कोई नीति नहीं है जिसके साथ देश को मंदी में से उभारा जा सके।
 

Vaneet