नगर कौंसिल व ठेकेदार की लापरवाही, दुकानदार व राहगीर परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 03:02 PM (IST)

गोराया : सरकारें लोगों से पानी बचाने की अपील कर रही हैं और लोग इस बात को लेकर जागरूक भी हैं कि पीने का पानी बर्बाद न किया जाए लेकिन नगर कौंसिल गोराया और उससे जुड़े ठेकेदार की लापरवाही के कारण रोजाना लाखों लीटर पानी नालियों में बह रहा है या फिर सड़कों पर जमा हो रहा है। इस पानी से जहां दुकानदार परेशान हैं, वहीं राहगीर भी काफी परेशान हैं और पानी के रिसाव के कारण मुख्य सड़क पर बड़ा गड्ढा भी हो गया है जिससे यातायात भी जाम हो गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राम बाजार के दुकानदारों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से रुड़का रोड मेन चौक से फाटक की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में पेयजल पाइप में लीकेज हो गया है, जिसके कारण हजारों-लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद होता है। इसके साथ ही पानी के रिसाव के कारण सड़क भी टूट गई है, जिसे लंबी जद्दो-जहद के बाद बनाया गया था।

पहले यहां सीवरेज विभाग द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा था, जो धीमी गति से किया जा रहा था, जिसके चलते दुकानदार पहले ही मंदी की मार झेल रहे थे और अब नगर कौंसिल गोराया की लापरवाही का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है, जहां कई दुकानदारों को परेशानी हो रही है।

उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों ने दुकानें किराये पर ले रखी हैं और उन्हें हजारों रुपए किराया देना पड़ता है। कई दुकानें कपड़े की हैं और मनियारी की हैं। उनकी दुकानों के सामने पानी और कीचड़ जमा होने के कारण ग्राहक अंदर नहीं जा पाते हैं। वाहनों के निकलने पर पानी की बौछार हो जाती है, जिससे ग्राहकों व दुकान में पड़े नए कपड़े व अन्य सामान खराब होता हैं। चार दिन से न तो अधिकारी और न ही संबंधित ठेकेदार इस ओर ध्यान दे रहे हैं और न ही समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। अब बाजार वासियों ने खुद ही सड़क के बीच बने गड्ढे को ड्रम लगाकर ढक दिया है और पंजाब सरकार व वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि नगर कौंसिल गोराया की सीट पर बैठे कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी लगन से करने के सख्त निर्देश दिए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News