तेज गति से जा रहे ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार को लिया चपेट में, युवक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 04:10 PM (IST)

पठानकोट(शारदा, आदित्य): रेत से लोडिड ट्राले (नं. आर.जे.13जीए/1290) ने नैशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल (नं. पी.बी.06एम/6902) सवार को चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दोपहर अढ़ाई बजे के करीब एम.एस.पी. थिएटर के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल को  चपेट में लेने के बाद उक्त ट्राला मार्ग के साथ लगती पक्की पुली पर जा चढ़ा। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। 

मृतक की पहचान रविकांत (30) पुत्र मनेश्वर सिंह निवासी गांव भजूरा के रूप में हुई है जो मामून स्थित किसी ठेकेदार के साथ कार्य करता था। आज कार्य समाप्त करने के बाद वापस गांव की ओर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहा था कि रास्ते में हादसा घटित हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ युवक काफी देर तक लोडिड ट्राले के नीचे बुरी तरह फंसा व कराहता रहा। जब तक 2 के्रनों की सहायता से उक्त ट्राले को वहां से हटाया गया तब तक नीचे फंसा हुआ युवक दम तोड़ चुका था। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि इस हादसे को अंजाम देने से पहले ट्राला चालक ने वहां से गुजर रही एक महिला को भी चपेट में लिया था परंतु दूसरी तरफ गिरने से वह बाल-बाल बच गई। जानकारी देते हुए ए.एस.आई. हरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्राले व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। 

swetha