नाकाबंदी दौरान 50 लाख की हैरोइन व एक्टिवा सहित 2 काबू

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 11:07 AM (IST)

बटाला (बेरी): सिविल लाइन की पुलिस व सी.ए.आई. स्टाफ बटाला की टीम द्वारा संयुक्त तौर पर नाकाबंदी दौरान एक एक्टिवा सवार 2 नौजवानों को 50 लाख की 100 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस चौकी सिम्बल के इंचार्ज ए.एस.आई. अशोक कुमार ने बताया कि एस.एस.पी. बटाला सतिन्द्र सिंह व डी.एस.पी. सिटी ललित कुमार के निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा नशों तस्करों के विरुद्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत पुलिस स्टेशन सिविल लाइन की पुलिस तथा सी.आई.ए. स्टाफ बटाला की टीम द्वारा सागरपुरा मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी कि इस दौरान सामने से आ रही एक बिना नंबरी एक्टिवा सवार 2 नौजवान पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और पीछे मुड़ कर भागने की कोशिश करने लगे जिनको पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया और जब पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली गई तो उन्हें 100 ग्राम हैरोइन व 2 कम्प्यूटर कंडे बरामद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पकड़े गए नौजवान की पहचान बॉबी निवासी गांधी कैंप तथा पंकज उर्फ लक्की निवासी फज्जुपुर धारीवाल के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त नौजवानों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कर दिया है। पुलिस द्वारा उक्त नौजवानों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान ए.एस.आई. कंवलप्रीत सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash