दीपावली की रात पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग कर मौत की नींद सुला दिया, 2 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 11:11 AM (IST)

 दीनानगर(कपूर): दीपावली की रात जब सारा देश जश्न मना रहा था, वहीं दीनानगर के गांव मगराला में पुरानी रंजिश के चलते एक गुट द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने से दूसरे गुट के एक युवक मुखविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव मगराला की मौत हो गई व उसके 2 साथियों राहुल पुत्र सुदर्शन कुमार एवं सूरज कुमार पुत्र राज कुमार दोनों निवासी काली माता मंदिर रोड दीनानगर बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आज एस.एस.पी. गुरदासपुर स्वर्णजीत सिंह ने भी दीनानगर पहुंच कर घटना संबंधी सारी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर एस.पी. हैड क्वार्टर भी उपस्थित थे।
 
एस.पी. हैड क्वार्टर एच.एस. संधू ने पत्रकारों को बताया है कि प्यारा सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह जोकि गांव मगराला में मौजूदा नम्बरदार है, ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका भतीजा मुखविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह कल रात 8.45 बजे के करीब मगराला चौक में अपने दोस्त राहुल पुत्र सुदर्शन कुमार तथा सूरज कुमार पुत्र राज कुमार के साथ खड़ा था तथा वह अपने भाई प्रेम सिंह के साथ दीपावली के त्यौहार के कारण कुछ सामान लेने दीनानगर के बाजार को जा रहा था। अभी वह मुखविन्द्र सिंह के पीछे थोड़ी दूरी पर ही थे तो दविन्द्र सैनी पुत्र विजय सैनी निवासी निकट डी.ए.वी. स्कूल अवांखा, काका पुत्र किशन चंद निवासी हरिजन कालोनी खड़े थे जिनके हाथों में पिस्तौल थी।

पंकज सैनी पुत्र बब्बी सैनी निवासी जानीचक्क तारागढ़, बंटी पुत्र पप्पू निवासी मगराला, साजन मगराला, अंकुश पुत्र सुरजीत कुमार निवासी मगराला तथा एक अनजान व्यक्ति मोटरसाइकिलों पर आए तथा ललकारा मारते हुए मुखविन्द्र सिंह को गाली-गलौच करने लगेे तथा दविन्द्र सैनी तथा काका ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उनके द्वारा शोर मचाने पर वे सभी मोटरसाइकिलों पर अपने हथियारों सहित भागने में सफल हो गए। एस.पी. संधू ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंच गई। मुखविन्द्र सिंह व बाकी दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने वहां मुखविन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया एवं घायल राहुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे डी.एम.सी. लुधियाना रैफर कर दिया गया है, जबकि दूसरा घायल सूरज कुमार गुरदासपुर के अस्पताल में उपचाराधीन है।

Vatika