2 लाख छोटी मछलियां ब्यास दरिया में छोड़ी

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 03:58 PM (IST)

बटाला(साहिल): वन मंडल अफसर जंगली जीव पठानकोट राजेश महाजन जी के दिशा-निर्देशानुसार और वन रेंज अफसर गुरदासपुर दीपक कपूर की योग्य अध्यक्षता में गांव माड़ी बूचियां में ब्यास दरिया में 2 लाख राहु, मुराक, कतला किस्म की छोटी मछलियों को छोड़ा गया।

इस दौरान अमरबीर सिंह पन्नू बीट इंचार्ज श्री हरगोबिन्दपुर बीट द्वारा बताया कि पिछले वर्ष कीड़ी अफगाना शूगर मिल द्वारा ब्यास दरिया में रसायनिक पदार्थ डाले जाने के कारण मछलियों के मरने से भारी मात्रा में नुक्सान हुआ था, जिसकी पूर्ति के लिए उनके द्वारा पिछले महीने 5 लाख मछलियां ब्यास दरिया में छोड़ी गई। इस अवसर पर ब्लाक अफसर गुरविन्द्र स्िंाह, अमितलीन कौर, वन गार्ड बोबिन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, गगनदीप कौर, हरमन कौर आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News