पेड़ की शाखा गिरने से 2 वाहन क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 10:12 AM (IST)

धारीवाल/गुरदासपुर (विनोद): अपरबारी दोआब नहर के पुल के नजदीक नहर की सड़क के किनारे लगे 100 साल पुराने सिम्बल के पेड़ का एक बहुत बड़ी सूखी शाखा गिरी लेकिन बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन सड़क से गुजरने वाले लोगों और लंगाह मार्कीट के दुकानदारों में खलबली मच गई। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। शाखा गिरने से 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
 

वर्णनीय है कि इस हादसे वाले स्थान से वन विभाग की नर्सरी में सभी अधिकारी व कर्मचारी बैठे होते हैं, घटना के काफी समय बाद भी नहीं आए व वह शाखा सड़क पर करीब 2 घंटे पड़ी रही जिससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब लोग सिम्बल की आधी लकड़ी अपने घरों को ले गए तब जाकर वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल पर आए शाखा ले गए। दुकानदारों और अन्य लोगों ने विभाग से मांग की है कि पेड़ों की जो शाखाएं सड़क तथा दुकानों के ऊपर हैं, उन को तुरंत काटा जाए।

Punjab Kesari