कार पेड़ से टकराने से 4 युवक घायल, एक गंभीर

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 09:23 AM (IST)

जुगियाल(शर्मा): जुगियाल-पठानकोट मुख्य मार्ग पर गांव घोह के साथ लगते फोकल प्वांइट के सामने शनिवार रात्रि को एक कार (नंबर डी.एल. 10 सी.बी.2020) रोड पर घूम रहे बेसहारा गाय के पेड़ तथा बाद में सड़क के किनारे लगे लोहे के साइन बोर्ड से टकराने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है तथा कार में सवार चारों युवकों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

शाहपुरकंडी पुलिस के थानाध्यक्ष दलविंद्र शर्मा ने बताया कि रात्रि को उक्त कार में 4 लोग भडोली से जुगियाल की तरफ शादी समारोह में आ रहे थे तथा रात्रि लगभग 11 बजे के करीब यह कार सहित गांव घोह के समीप पहुंचें तो सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को बचाते हुए एक गाय से टकरा गए। जिससे गाय की मौके पर मौत हो गई तथा गाय से टकराने के बाद कार चालक गोल्डी से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे कार पहले सफेदे के पेड़ से फिर सड़क किनारे लगे हुए साइन बोर्ड से टकराते हुए फिर दीवार के  साथ टकराई। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार  ड्राइवर गोल्डी, मनीष कुमार, अभिराम पाल व माऊ घायल हो गए। जिनमें से मनीष कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को उनकी गाडी के पीछे आ रहे रिश्तेदारों द्वारा तुरंत पठानकोट के निजी अस्पताल में उपचार के  लिए दाखिल करवाया गया।  

swetha