2 मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर में 4 घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 04:01 PM (IST)

बटाला(साहिल): कादियां निकट डल्ला मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर होने से एक बच्चे और तीन व्यक्तियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

जानकारी देते राहगीर स्वर्ण सिंह और बलकार सिंह ने बताया कि महिन्द्र सिंह और उसका चाचा जगीर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरचोवाल से बटाला को जा रहे थे और बटाला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरजीत सिंह और बेटा जोबनप्रीत सिंह के साथ डल्ला मोड़ निकट टक्कर हो गई, जिससे सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलो को तुरंत निजी अस्पताल दाखिल करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News