16 ग्राम हैरोईन, 1 कार व 70 हजार रुपए की नकदी सहित 4 नौजवान गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 03:13 PM (IST)

डेराबाबा नानक(कंवलजीत): डी.एस.पी गुरप्रताप सिंह सहोता के निर्देशानुसार एस.एच.ओ दलजीत सिंह पड्डा के नेतृत्व में ए.एस.आई जगतार सिंह, चौंकी इंचार्ज मानेवाल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी मानेवाल से गश्त पर थी कि मुखबिर ने सूचित किया कि एक स्विफ्ट कार पी.बी 02-4149 जोकि गांव समराए को जा रही है उसमें संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। पुलिस पार्टी ने कार को घेरा डालकर रोगा तो आरोपी कार छोड़ कर फरार हो गए जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्श्न लेते हुए 4 आरोपियों को पकड़ लिया। ए.एस.आई ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने कोई तस्सलीबख्श जवाब नहीं दिया और जब उनकी तालाशी ली गई तो उनसे 16 ग्राम हैरोईन व 70 हजार रुपए नकदी बरामद की गई।

पहचान व तालाशी लेने पर गुरिन्द्र सिंह बेदी मान पुत्र संतोख सिंह जिजेयानी से 13 ग्राम हैरोईन, हरप्रीत सिंह पुत्र पवनजीत सिंह निवासी नमाना चक्क से 1 ग्राम, आकाशदीप पुत्र मलकीत सिंह निवासी जिजेयानी से 1 ग्राम, सतनाम सिंह पुत्र बलजीत सिंह गांव जिजेयानी से 1 ग्राम हैरोईन बरामद की गई। इन चारों के मुखी गुरिन्द्र सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि हमारे पास हैरोईन व कार अमरजीत सिंह उर्फ सोना पुत्र गुरवेल सिंह निवासी कोटला मझा सिंह की है और जब पुलिस ने अमरजीत सिंह को पकडऩे हेतु छापामारी की तो वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमरजीत सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी गुरिन्द्र सिंह ने पुलिस को बातया कि 70 हजार रुपए की नकदी से वह अमरजीत सिंह से हैरोईन खरीदने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 21-61-85 तहत मामला दर्ज कर लिया।

Vaneet