हैरोइन तथा नशीले पाऊडर सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:34 PM (IST)

गुरदासपुर/बटाला/धारीवाल(खोसला, बलबीर): धारीवाल पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उससे 10 ग्राम नशा पूॢत में काम आने वाला पाऊडर बरामद किया है। ए.एस.आई. रंजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गांव सोहल की तरफ गत करते हुए जा रहे थे कि एक महिला पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गई तथा वापिस मुडऩे लगी।

पुलिस पार्टी के साथ महिला पुलिस कर्मचारी बलविन्द्र कौर ने उस पर काबू पाकर जब पूछताछ की तो महिला ने अपनी पहचान रज्जी पत्नी मंजीत निवासी गांव सोहल बताई। महिला की तलाशी लेने पर उससे 10 ग्राम नशा पूर्ति के काम आने वाला पाऊडर बरामद हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं धारीवाल पुलिस स्टेशन इंचार्ज अमनदीप सिंह ने बताया कि सहायक पुलिस इंस्पैक्टर जगदीश सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि किसी मुखबिर ने पुलिस पार्टी को सूचित किया कि 2 आरोपी सलामत मसीह उर्फ लंबड पुत्र गुलजार मसीह निवासी गांव दीनपुर तथा प्रेम मसीह पुत्र अमनात मसीह निवासी धारीवाल नहर पर बने लोहे के पुल के पास हैरोइन व नशीला पाऊडर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। यदि तुरंत कार्रवाई की जाए तो आरोपियों को नशीले पाऊडर सहित गिरफ्तार किया जा सकता है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने बताए स्थान पर छापामारी कर सलामत मसीह तथा प्रेम मसीह को गिरफ्तार किया। आरोपी सलामत मसीह की तलाशी लेने पर उससे 5 ग्राम हैरोइन तथा 40 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ जबकि प्रेम मसीह से 20 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद हुआ। वहीं धारीवाल पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब-इंस्पैक्टर पलविन्द्र सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते हुए सोहल अड्डे के पास पहुंचे तो शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली।

इस दौरान उससे नशापूर्ति के काम आने वाली 50 गोलियां बरामद हुईं। आरोपी की पहचान बलविन्द्र सिंह उर्फ सर्वजीत सिंह निवासी गांव सोहल के रूप में हुई है। आरोपी को एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन गिरफ्तार किया गया है।

Anjna