बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ी बस, 5 घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 09:53 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत, विनोद):गुरदासपुर-मुकेरियां रोड पर एक स्कूटी को बचाते हुए बस बेकाबू हो कर सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गई जिस कारण 2 मासूम बच्चों और 2 महिलाओं सहित 5 व्यक्तियों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। 

जानकारी के अनुसार मुकेरियां की ओर से एक निजी कंपनी की बस (नं.-पी.बी.07बी.जी. 4572) आ रही थी कि जब यह बस गांव चावा के नजदीक पहुंची तो अचानक एक स्कूटी आगे आ गई। बस चालक स्कूटी को बचाता हुआ संतुलन गंवा बैठा। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण एकदम ब्रेक नहीं लग सके जिस कारण बस सड़क के किनारे खड़े लोगों पर जा चढ़ी। 

इस दौरान चावा के नजदीक लगे एक मेले से आ रही कौशल्या पत्नी तीर्थ राम निवासी गांव चावा अपने 7 वर्षीय पोते केशव के साथ जलेबियां खरीद रही थी कि बस ने दोनों को चपेट में ले लिया। वहीं सुमन पत्नी मदन लाल निवासी चावा अपने 7 वर्षीय पुत्र राघव को ले कर पैदल ही दवा लेने जा रही थी कि ये दोनों मां-बेटे भी बस की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए। इसी जगह गांव चावा का निवासी हरजिन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह भी बस की चपेट में आ कर घायल हो गया।

swetha