ठेकों को आग लगाने वाले सिख फॉर जस्टिस के 5 कार्यकर्ता अदालत में पेश

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 11:02 AM (IST)

बटाला (बेरी): पिछले दिनों बटाला पुलिस की ओर से पकड़े गए ठेकों को आग लगाने वाले सिख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ताओं को बटाला स्थित अदालत में पेश किया गया।  डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह बल ने बताया कि पिछले दिनों घल्लूघारा सप्ताह के चलते पंजाब में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश करने वाले सिख फॉर जस्टिस के 3 कार्यकत्र्ताओं धर्मेन्द्र सिंह उर्फ कमांडो सिंह, किरपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी फतेहपुर थाना वलटोहा एवं रविन्द्र सिंह उर्फ राजा पुत्र साधु सिंह निवासी गांव दौलतपुर थाना कादियां को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया था जिसके  बाद उक्त कार्यकर्ताओं  की निशानदेही पर 2 और सिख फॉर जस्टिस के कार्यकर्ताओं हरनाम सिंह व निर्मल सिंह पुत्रान लछमण सिंह निवासी गांव चकराला थाना करतारपुर जोकि सगे भाई हैं को भी गिरफ्तार किया गया था।

 

डी.एस.पी. ने बताया कि इस संबंधी पहले ही थाना रंगड़ नंगल में उक्त पांचों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा चुका है। डी.एस.पी. बल ने बताया कि उक्त कार्यकत्र्ताओं का पहले भी अदालत ने 7 दिनों का पुलिस रिमांड दिया था और अब आज पुन: सिख फॉर जस्टिस के उक्त पांचों कार्यकत्र्ताओं को बटाला के न्यू ज्यूडीशियल कोर्ट कॉम्पलैक्स में जज परमिन्द्र कौर की अदालत में पेश किया गया जहां पर उक्त पांचों का जज ने 5 दिनों का पुलिस रिमांड दिया है।  डी.एस.पी. बल ने बताया कि उक्त कार्यकर्ताओं के हथियारों सहित पकड़े जाने से तथा इनके खुलासे यह साबित कर रहे है कि सिख फॉर जस्टिस संस्था नौजवान वर्ग को बहकाकर पंजाब में दहशत पैदा कर आतंकवाद को पुन: लाना चाहती है लेकिन पंजाब पुलिस इस संबंधी और गहराई से जांच करेगी तथा पंजाब में आतंकवाद को पुन: जीवित होने से रोकने हेतु हर संभव प्रयास करेगी। 

swetha