यूनिवर्सिटी की चलती बस में अचानक लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 09:05 AM (IST)

पठानकोट(शारदा,कंवल,आदित्य): विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के काठगढ़ स्थित एक यूनिवर्सिटी की एक चलती बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय वाहन में कालेज का स्टाफ बैठा हुआ था, जिन्होंने फौरन बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस (नंबर-एच.पी-38बी 6597) जोकि सुबह पठानकोट से यूनिवर्सिटी के स्टाफ को लेकर जा रही थी, में करीब 15 स्टाफ सदस्य बैठे थे। करीब 9 बजे जब बस भपू और दरियाड़ी के मध्य पहुंची तो अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा और एकदम आग लग गई।बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। गनीमत यह रही कि सभी सवार लोग समय रहते बस से नीचे उतरने में सफल रहे, अन्यथा बड़ा जानी नुक्सान हो सकता था। वहीं इन्दौरा पुलिस थाने के प्रभारी संदीप पठानिया मामले की जांच कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उनका कहना है कि प्राथमिक दृष्टया से शार्ट सॢकट के कारण आग लगी है, आगे तफ्तीश जारी है।

swetha