नशीला पदार्थ पीने के आरोप में 3 गिरफ्तार, केस दर्ज
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:31 PM (IST)
बटाला (साहिल): अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ पीने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार करने की खबर है। जबकि चौथे युवक को थाना श्री हरगोबिंदपुर की पुलिस ने लाइटर व हैराइन लिप्त पन्नी समेत गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर के ए.एस.आई रणजीत सिंह ने पुलिस पार्टी से गश्त दौरान गांव सैद मुबारक से थोड़ा आगे आए तो नौजवान रोहित निवासी मुलियांवाल को दोनों हाथों में सिल्वर पेपर की पन्नी लिए हुए देखा, जो 10 रुपए के नोट की एक पाइप बनाकर हैरोइन का कश ले रहा था, जिस पर पुलिस कर्मचारियों की मदद से उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए उक्त के पास से एक पन्नी व 10 रुपए के नोट की बनी पाइप बरामद करने के बाद इसके विरुद्ध थाना सदर में एन.डी.पी.एस एक्ट तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। इसी तरह थाना कादियां के ए.एस.आई सुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ दाना मंडी कादियां के श्मशान घाट में श्मशान घाट के शैड के नीचे बैठे युवक कमल उर्फ काली और गुलाब सिंह दोनों निवासी कादियां जो लाइटर से सिल्वर पेपर की पन्नी पर से 10 रुपए के नोट की पाइप बनाकर नशीला पदार्थ पी रहे थे, को मौके से पकड़कर इनके खिलाफ उपरोक्त थाने में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है एवं इन दोनों के पास से 10 रुपये का नोट, हेरोइन लगी सिल्वर पेपर की पन्नी बरामद की है।
उधर, थाना श्री हरगोबिंदपुर के एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान शैलर पुल नहर बटाला रोड श्री हरगोबिंदपुर से गांव भामड़ी निवासी प्रेम सिंह को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी लेने पर हैरोइन लगा कागज व लाइट बरामद कर लिया है और इसे गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया, जहां इसके खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।