चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एक्साइज विभाग का Action

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 04:41 PM (IST)

गुरदासपुर : चुनाव के मद्देनजर पुलिस और एक्साइज विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत उन्होंने आज करीब 12 ठेकों और करीब आधा दर्जन भट्ठों और शैलरों की औचक जांच की है। एस.एस.पी. हरीश दायमा ने बताया कि चुनाव के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी स्थान पर अवैध शराब का भंडारण न हो सके और न ही कोई अन्य अवैध सामान रखा जा सके। इसके चलते आज एस.पी. बलविंदर सिंह रंधावा, डी.एस.पी. और थाना प्रमुखों सहित करीब 100 पुलिस कर्मियों ने गुरदासपुर शहर की करीब 12 फैक्ट्रियों और आसपास के इलाके में भट्ठों और शैलरों की चेकिंग की। 

इस चेकिंग के दौरान एक्साइज विभाग के ई.टी.ओ. अमनवीर सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार भी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि आज ठेकों और ठेकेदारों के गोदामों में चेकिंग की गई है ताकि अवैध शराब का कोई स्टॉक छिपा न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर शैलरों व भट्ठों पर पहुंचकर उक्त कार्रवाई की गई है ताकि ऐसे स्थानों पर शराब आदि के भंडारण की संभावना को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज कहीं भी कोई अवैध चीज नहीं मिली।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash