पैट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 03:38 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पैट्रोल व डीजल टैक्स घटाने और जी.एस.टी के घेरे में लाने की मांग को लेकर शिरोमणि अकाली दल द्वारा  जिलाध्यक्ष गुरबचन सिंह बबेहाली,बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल तथा अन्य नेताओं के नेतृत्व में धरना दिया गया। 

इससे पूर्व स्थानीय गुरु नानक पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए गुरबचन सिंह बबेहाली ने कहा कि डीजल व पैट्रोल की कीमतों ने किसानी पर बहुत ही बुरा प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि प्रदान राज्य है तथा पैट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों का सीधा असर किसानी पर पड़ता है। सरकार पैट्रोल डीजल को जी.एस.टी में लाने की उपेक्षा मात्र प्रस्ताव पारित करके केन्द्र सरकार को भेज रही है, जोकि किसी भी तरह से ठीक नहीं है। इस अवसर पर बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल ने कहा कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह तथा उसके मंत्रियों को केन्द्र सरकार के विरुद्ध बयानबाजी करने से पूर्व अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नजर जरूर डालनी चाहिए। इस उपरांत मुख्यमंत्री पंजाब के नाम पर एक ज्ञापन भी जिलाधीश गुरदासपुर को दिया गया।   

swetha