नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:00 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहरामपुर पुलिस ने एक युवक को 45 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में पुलिस के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गुरमुख सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस पार्टी सहित नजदीकी गांव झबकरा से आरोपी बीरबल उर्फ रिंका पुत्र बचन लाल निवासी झबकरा को एक मोमी लिफाफे सहित शक के आधार पर काबू किया। आरोपी से बरामद मोमी लिफाफे की जब तलाशी ली गई तो उसमें से बिना लेबल वाली 45 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here