पुलिस की कार्रवाई, अवैध जिंदा कारतूस सहित एक महिला व दो युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:38 PM (IST)
धारीवाल (खोसला/बलबीर): नशा तस्करों व शरारती तत्वों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत धारीवाल थाने की पुलिस ने 16 अवैध जिंदा कारतूस सहित एक महिला व दो युवकों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है और प्रयुक्त कार भी कब्जे में ले ली गई है।
एस.एच.ओ. धारीवाल दलजीत सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर यूसुफ मसीह सहित पुलिस पार्टी असामाजिक तत्वों की तलाश हेतु वाहनों की चैकिंग कर रही थी और धारीवाल में खुंडा बाईपास पुल के नीचे नाका लगाया गया था कि एक विशेष मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक कार नंबर पी.बी.06 जे. 0699 को चैकिंग हेतु रोका गया और उसमें गुरजीत सिंह उर्फ निक्का पुत्र महिंदर सिंह निवासी माड़ी पन्नवां, मनप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी खोखरवाल और गुरजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी बुटर कलां थाना सेखवां सवार थे। इसके बाद की बड़ी बारीकी से तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार चालक गुरजीत सिंह उर्फ निक्का से 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान, उक्त लोगों ने स्वीकार किया कि ये कारतूस उन तीनों के हैं। वे तीनों अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह और गुरजीत कौर को 16 अवैध जिंदा कारतूस, एक इस्तेमाल की गई कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया और मामला दर्ज किया गया। इस अवसर पर मुंशी निर्मल सिंह, ए.एस.आई. हरिंदर सिंह, ए.एस.आई. निर्मल सिंह, लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर और धारीवाल थाने के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

