सावधान! ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा, गलत तरीके से पार्किंग करने वालों के काटे चालान

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 05:31 PM (IST)

गुरदासपुरः ट्रैफिक पुलिस गुरदासपुर के प्रभारी अजय कुमार द्वारा शहर की सड़कों पर गलत तरीके से पार्किंग करने वालों पर नकेल कसते हुए जहां करीब एक दर्जन वाहन चालकों के चालान काटे गए, वहीं सड़क के दोनों तरफ सड़क के बीच रेहड़ी खड़ी करके जाम लगाने वाले रेहड़ी चालकों को पीली लाइन के अंदर ही रेहड़ी खड़ी करने की सख्त हिदायतें दीं। इस अवसर पर ए.एस.आई. सुरजीत सिंह और ए.एस.आई. बूआ सिंह भी उनके साथ थे।

बात करते हुए ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मुख्य लाइब्रेरी रोड समेत शहर की अन्य सड़कों पर कई चारपहिया वाहन गलत तरीके से पार्क कर देते हैं और लोग अपनी मर्जी से बाजार चले जाते हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने और उनकी टीम ने करीब 2 दर्जन चार पहिया वाहन चालकों के चालान काटे।

इसके अलावा सड़क किनारे फल, सब्जी बेचने वाले ठेले मालिकों को भी सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने ठेले पीली लाइन के अंदर ही रखें, ताकि ट्रैफिक जाम न हो। उन्होंने चौपहिया वाहन चालकों से अपील की कि वे अपने वाहन स्थानीय नेहरू पार्क पार्किंग स्थल पर पार्क करें, सड़कों पर गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala