ऑटो चालक ने मुफ्त यात्रा करवा पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 10:11 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): देश भक्ति की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए शहर के एक ऑटो चालक द्वारा पुलवामा के शहीदों को नए अंदाज में श्रद्धांजलि देने का मामला सामने आया है। ऑटो चालक ने शहीदों को नमन करते हुए पूरा दिन अपने ऑटो में आने-जाने वाली सवारियों से किराया नहीं लिया और सवारियों के भीतर भी देश भक्ति का जज्बा भरते हुए उन्हें प्रेरित किया।

ऑटो चालक ने अपने ऑटो पर पुलवामा के शहीदों के सम्मान हेतु फ्लैक्स लगा रखी थी जिस पर उसने लिखा हुआ था कि शहीदों की याद में आज पूरा दिन मुफ्त सेवा। ऑटो में चालक ने हालांकि अपनी पहचान न बताने व पब्लिसिटी न लेने का कारण बताते हुए अपनी पहचान गुप्ता रखी और आग्रह किया कि वह किसी प्रकार अखबारों की सुर्खी बटोरना नहीं चाहता, लेकिन इसके बाबजूद शहर में ऑटो चालक की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।वरिष्ठ लायन सदस्य रणवीर सिंह, हरजीत सिंह व स्वर्ण सिंह ने कहा कि जहां लोग पुलवामा के शहीदों पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं ऐसे लोगों का समाज में अपना योगदान एक सच्ची देश भक्ति की झलक प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे देशभक्त व्यक्ति से सीख लेनी चाहिए कि हमें अपने शहीदों का सम्मान कैसे करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News