बस से गिरने के कारण निहंग सिंह की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 03:05 PM (IST)

बटाला (स.ह): गत रात कस्बा पंच गराईयां के निकट बस से गिरने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने का दुखदायी समाचार प्राप्त हुआ है।

इस संबंधी जानकारी देते चौंकी पंचगराईयां के इंचार्ज हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि परमजीत सिंह पुत्र कुनन सिंह निवासी भुलर जो कि निहंग सिंह है, गत देर शाम एक प्राइवेट बस की छत पर बैठकर सफर कर रहा था और इसने धंदोई अडड़े पर उतरना थ, जब बस थरीयेवाल निकट पहुंची तो निंहग सिंह ने चलती बस से उतरना शुरू कर दिया। इसी दौरान वह बस से गिर गया और इसकी मौके पर मौत हो गई। इस संबंधी मृतक के भाई गुरदीप सिंह के ब्यान पर 174 की कार्रवाई कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News