27 करोड़ के टैंडर रद्द करने पर ई.ओ. व नगर कौंसिल अध्यक्ष आमने-सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 07:40 AM (IST)

बटाला(बेरी): कुछ दिन पहले ई.ओ. का चार्ज लेने वाले भुपिंदर सिंह ने आते ही 27 करोड़ के टैंडर रद्द करने का जो आदेश जारी किया था, उसके चलते नगर कौंसिल प्रधान नरेश महाजन व ई.ओ. भुपिंदर सिंह आमने-सामने हो गए।

क्या है मामला? 
ई.ओ. भुपिंदर सिंह बटाला नगर कौंसिल का चार्ज लेने से पहले नगर कौंसिल प्रधान ने 27 करोड़ के टैंडर लगाने हेतु अखबारों में विज्ञापन दिया था परन्तु नगर कौंसिल का चार्ज लेते ही ई.ओ. भुपिंदर सिंह ने उक्त सारे टैंडर रद्द कर दिए।

कमियों के चलते रद्द टैंडर किए रद्द  : ई.ओ भुपिंदर सिंह
नव नियुक्त ई.ओ. भुपिंदर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो टैंडर रद्द किए गए हैं, उनमें काफी कमियां थीं जैसे कुछ पहले से किए जा चुके कार्य भी इस टैंडर में दोबारा लगाए गए थे। दूसरा यह कि नगर कौंसिल के पास इस समय कोई फंड नहीं है जिससे टैंडर लगाकर कोई काम करवाया जा सके। उक्त सारे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है और इस पर गहनता से छानबीन करने के बाद नए टैंडर लगाए जाएंगे। शहर का विकास तभी हो सकता है जब नगर कौंसिल के पास पहले से फंड उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को अभी पिछली पेमैंट देनी भी बाकी है।

Anjna