कर्ज माफी का वायदा कैप्टन का, पूरा किया मजीठिया ने

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 05:47 PM (IST)

बटाला(बेरी): शिरोमणी अकाली दल यूथ विंग द्वारा बटाला के गांव कोटली सूरत के किसान बुध सिंह को 3 .86 लाख का चैक दिया गया। वरिष्ठ अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने किसान बुध सिंह के घर पहुंचकर चैक भेंट किया। पत्रकारों से बातचीत करते मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ झूठे वायदे करके सत्ता में आई है। उसका झूठ अब लोगों के सामने आ चुका है। वह किसानों को इसके बारे में जागरूक करेंगे।

गौरतलब है कि 12 अक्तूबर, 2016 को कैप्टन अमरेंद्र सिंह डेरा बाबा नानक में सुखजिंद्र सिंह रंधावा के हक में प्रचार करन के लिए आए थे। इस दौरान गांव कोटली सूरत मल्ली के किसान बुध सिंह के साथ मुलाकात कर कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से राज्य के किसानों का  कर्ज उतारने का नारा दिया था। 

किसान बुध सिंह का कर्ज माफी वाला फार्म भर कर कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से उनका कर्जा सबसे  पहले माफ करने का वायदा किया गया था। मतदान दौरान कांग्रेस की तरफ से कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ किसान बुध सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर भी जारी किए गए थे, पर 2 साल बीतने के बावजूद भी सरकार की तरफ से किसान बुध सिंह का कर्ज माफ नहीं किया गया।  

swetha