खुदाई के दौरान जमीन से निकली बमनुमा वस्तु, लोगों के उड़े होश

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 10:20 AM (IST)

पठानकोट/डमटाल(शारदा, मनिन्द्र, आदित्य, कंवल): पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत लोधवां में जमीन की खुदाई करते समय बमनुमा वस्तु मिलने से लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं व होश उड़ गए। डमटाल पुलिस के प्रभारी अजीत कुमार ने टीम के साथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर स्थिति की समीक्षा की।

जानकरी के अनुसार आज जब उक्त गांव में जमीन की खुदाई का काम चला हुआ था। इस दौरान भारी लोहे की वस्तु के टकराने की आवाज आई जिसके चलते लोगों ने उसे देख कर इसकी सूचना विकास चंबियाल को दी। विकास ने आगे पुलिस को सूचित किया।

इस पर थाना प्रभारी अजीत कुमार व डी.एस.पी. साहिल अरोड़ा ने टीम सहित मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने के उपरांत उक्त बमनुमा वस्तु को खेतों से उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया और लोगों को तसल्ली देते हुए कहा कि यह बहुत पुरानी बमनुमा वस्तु है जो कि अब बेकार अवस्था में है। वहीं डी.एस.पी. साहिल अरोड़ा ने बताया की अभी तक इस बमनुमा वस्तु की पुष्टि नहीं हो पाई है आर्मी विशेषज्ञ की जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी।

Vatika