12000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी का कारिंदा काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 12:48 PM (IST)

बटाला (बेरी):बटाला के तहसील काम्पलैक्स में विजीलैंस विभाग ने पटवारी के कारिंदे को 12000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया है। 

इस संबंध में डी.एस.पी. विजीलैंस तजिन्द्र सिंह ने बताया कि जगतार सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मडिय़ांवाल ने उन्हें दरख्वास्त दी थी कि उनके मामा जी की मौत हो चुकी है और उनकी रजिस्टर्ड वसीयत उनके बेटे के नाम पर चढ़ाने के लिए पटवारी को दी थी, परंतु पटवारी ने इसके बदले में 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की, जबकि 12000 रुपए में सौदा तय हो गया। जगतार सिंह के अनुसार पटवारी ने इस काम के लिए आगे एक कारिंदा रखा हुआ है जो कि लेन-देन का सारा कार्य देखता है। 

डी.एस.पी. ने आगे बताया कि उन्होंने आज शिकायतकर्ता जगतार सिंह की शिकायत पर तहसील काम्पलैक्स स्थित पटवारी के दफ्तर में छापेमारी करते हुए पटवारी के कारिंदे प्रताप उर्फ राजू को 12000 रुपए की रिश्वत की राशि के साथ काबू कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने मुकद्दमा नं.-1 तिथि 7.1.2019 को संबंधित पटवारी व उसके कारिंदे के विरुद्ध दर्ज कर दिया है। 

swetha