सी.एच.सी. भाम ने एच.आई.वी. जन जागरूकता मुहिम के अंतर्गत 6 गांवों को किया कवर

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:28 PM (IST)

बटाला (बेरी) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरंभ की गई मुहिम एच.आई.वी. जन जागरूकता मुहिम के तहत ब्लॉक भाम के 6 गांवों को कवर किया गया और लोगों को एच.आई.वी. एड्स संबंधी जागरूक किया गया। सिविल सर्जन गुरदासपुर डा. कृष्ण चंद के दिशा-निर्देशों और सीनियर मैडीकल अफसर डा. चेतना की अध्यक्षता में आज इस संबंधी एच.आई.वी. जन जागरूकता की गाड़ी को हरचोवाल गांव से हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस दौरान गांव वासियों को न केवल एड्स संबंधी जागरूक किया गया, बल्कि गर्भवती महिलाओं व आम जनता के भी एच.आई.वी. के टैस्ट किए गए। 

इस दौरान हरचोवाल, ऊधनवाल, काजमपुर, कंडीला, धंदोई, खुजाला आदि गांवों में एड्स से जागरूक रहने हेतु प्रचार किया गया और अंत में गांव खुजाला में लोक कला केन्द्र द्वारा डा. अमन भोगल के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक खेला गया। इस अवसर पर डा. हरप्रीत सिंह, बी.ई.ई. सुरिन्द्र कौर, एल.एच.वी. सुमन लता, कौंसलर अनिल कुमार, हरदयाल सिंह, कुलजीत सिंह, शिवदयाल सिंह, कुलदीप सिंह मनिंदर सिंह, सुच्चा सिंह, अमरिंदर सिंह, परमजीत सिंह, बलजीत कौर, वरिंदर कौर, रणजीत कौर, हरपिंदर सिंह, कुलदीप कुमार, आशा और समूह गांव निवासी उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News