...जब सरकारी स्कूल में घुस गया नहर का पानी

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 10:17 AM (IST)

पठानकोट/भोआ(शारदा, अरुण): भोआ हलके के अधीन आते कस्बा सरना से सटे सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरीदानगर में आज उस समय स्कूल प्रबंधन व स्टाफ, पढऩे आए स्कूली बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी जब समीप से गुजरती छोटी नहर जो कि इस्लामपुर फीडर से आती है, का पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल परिसर में आ घुसा। जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल सुबह साढ़े 6 बजे तक पूरी तरह नहर के पानी से लबालब भर चुका था।

सनद रहे स्कूल के साथ ही सटी छोटी नहर पर कुछ समय पहले ही बी.डी.पी.ओ. घरोटा की अगुवाई में पाइपों वाला पुल बनाया गया था। दूसरी ओर नहर में जड़ी-बूटी व घास आदि होने के कारण पाइपों वाले पुल में अवरोधक आने से नहर का पानी ओवरफ्लो होकर स्कूल के परिसर में आ घुसा। नहर का पानी परिसर में घुसने से क्लास रूम, साइंस लैब, खेल का मैदान आदि जलमग्न हो गए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के चलते सुरक्षा की दृष्टि से स्कूली बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी।

Anjna