गुरदासपुर शहर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कैंडल मार्च
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 01:11 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज शाम गुरदासपुर शहर में पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी और भारत विकास परिषद सिटी शाखा द्वारा शहरवासियों और पूर्व सैनिकों के सहयोग से एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी दिनानगर के पदाधिकारियों समेत गुरदासपुर शहर की विभिन्न संगठनों और आम जनता ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
यह कैंडल मार्च गुरु नानक पार्क से शुरू हुआ, जो डाकखाना चौक, लाइब्रेरी चौक, हनुमान चौक और जहाज चौक से होता हुआ शहीदी पार्क पहुँचा। वहां पर संगठनों के प्रतिनिधियों और शहरवासियों ने शहीदों को श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
इस मौके पर पूर्व सैनिक संघर्ष कमेटी के प्रधान एस.पी. सिंह गोसल और भारत विकास परिषद के रजेश सलहोत्रा समेत अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। इस दिन देश के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान द्वारा कारगिल की पहाड़ियों पर किए गए अवैध कब्जे को हटाकर तिरंगा फहराया था।
उन्होंने समस्त देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएँ दीं और बताया कि हर वर्ष ये संगठन कारगिल के शहीदों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में आज भी इन संगठनों ने एकजुट होकर न केवल कारगिल विजय दिवस की खुशी मनाई, बल्कि शहीदों को नमन भी किया।