पंजाब से नशे के खात्मे के लिए कैप्टन अमरेन्द्र लड़ रहे हैं निर्णायक लड़ाई : रमन बहल

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 10:53 AM (IST)

गुरदासपुर (पंकेस): कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व में चल रहे नशा विरोधी अभियान तहत रमन बहल चेयरमैन अधीनस्थ सेवाएं चुनाव बोर्ड पंजाब के नेतृत्व में एक नाटक ‘पंजाब करां की सिफ्त तेरी’ का निर्देशक गुरिन्द्र मकना व उनकी समूची टीम द्वारा चौधरी राम सिंह दत्त हाल में मंचन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के गण्यमान्य सरपंच,पंच,पार्षद व समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 
 

इस दौरान डा. रूपिन्द्र कौर बब्बर एम.डी. साईकैट्री ने सम्बोधन दौरान नशों के बारे व उनकी रोकथाम बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रमन बहल चेयरमैन ने कहा कि आज पंजाब से नशों को समाप्त करने के लिए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं जिस कारण पंजाब से नशों की समस्या का समाधान हो जाएगा। जिस तरह पंजाब में आतंकवाद का काला दौर स्व. बेअंत सिंह नेतृत्व में समाप्त हुआ था, उसी ढंग से कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के प्रयासों से नशों के आतंकवाद का दौर भी समाप्त हो जाएगा और पंजाब के जवान एक बार फिर अपने जीवन का आनंद प्राप्त करेंगे। हम सभी का कर्तव्य है कि हम मिलकर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जी के इस प्रयास में पूरा योगदान डालें ताकि इस गम्भीर समस्या से निजात मिल सके।

swetha