चड्ढा शूगर मिल का दूषित पानी ब्यास में फैंकने से लोगों के मन में फिर समाया डर

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 09:31 AM (IST)

श्री हरगोबिंदपुर(रमेश): चड्ढा शूगर मिल कीड़ी अफगाना में पिछले वर्ष दूषित पानी दरिया ब्यास में मिल जाने से लाखों मछलियां मर गई थीं। एन.जी.टी. की सख्त कार्रवाई उपरांत पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने इसे सील कर दिया था। अब मिल के विरुद्ध लोगों ने पुन: मिल के विरुद्ध आवाज उठाई क्योंकि पिछले वर्ष मिल से सटे लगभग 50 हजार की जनसंख्या वाले गांवों को नुक्सान पहुंचा था। 

इस सम्बन्धी लोगों ने बताया कि गांव निवासियों ने कुछ दिन पूर्व गांव के ट्रीटमैंट प्लांट का गंदा पानी दरिया में जाते देखा। इस बात को लेकर मिल प्रबंधकों से बातचीत कर उन्हें अवगत करवाया ताकि भविष्य में पिछले वर्ष की तरह घटना घटित न हो।

ई.टी.पी. मशीन द्वारा प्लांट में ही फैंका जाता है दूषित पानी : जी.एम. महावीर 
इस सम्बन्धी जब मिल के जी.एम. महावीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मिल का दूषित पानी दरिया में नहीं फैंका जा रहा। दूषित पानी को ए.टी.पी की लगी मशीनों द्वारा प्लांट में ही फैंका जाता है ताकि कोई ऐसी घटना घटित न हो। इस दूषित पानी को ए.टी.पी. की मशीनों द्वारा पुन: साफ करके मिल के प्लांट में डाला जाता है तथा किसी की भी सेहत से खिलवाड़ नहीं किया जाता।

swetha