चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:31 PM (IST)

डेरा बाबा नानक (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी आज डेरा बाबा नानक के बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचे और लोगों से मिलकर उनका दुख-दर्द सुना। चेयरमैन गढ़ी ने रावी दरिया के नज़दीकी गांव मंसूरके में ग्रामीणों से बातचीत की और बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने खुद प्रभावित घरों में जाकर पीड़ित परिवारों के हालात को करीब से देखा और कहा कि वे इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि घरों के हुए नुकसान की जानकारी सरकार तक पहुँचाई जाएगी और हर संभव सहायता दिलाई जाएगी।

इस दौरान गांव के सरपंच विक्टर सिंह ने बताया कि गांव में दिहाड़ीदार और मज़दूर परिवार ज़्यादा हैं और करीब 30 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अधिकतर घरों की छतें और बालकनी गिर गई हैं और दीवारों में दरारें आ गई हैं। चेयरमैन गढ़ी ने भरोसा दिलाया कि वे सरकार का ध्यान इस ओर दिलाकर इन परिवारों की समस्याओं का हल करवाएँगे। उन्होंने कहा कि जैसे किसानों को फसल का नुकसान होने पर मुआवज़ा दिया जाता है, वैसे ही मज़दूर और ग़रीब परिवारों को भी राहत दिलाने की सिफारिश करेंगे ताकि उनका दुख बांटा जा सके।

इसके बाद चेयरमैन गढ़ी ने गांव डाला के पास धुसी बांध का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मौजूदा स्थिति पर बातचीत की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि धुसी के पास लिंक रोड टूट जाने से आवाजाही में भारी दिक्कत आ रही है। इस पर चेयरमैन गढ़ी ने तत्काल तहसीलदार फतेहगढ़ चूरियां को सड़क के कटे हिस्से को ठीक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों पर राशन किटें बाँटी गईं और दवाइयाँ भी वितरित की गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News