विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 33 हजार की ठगी

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 12:10 PM (IST)

पठानकोट(आदित्य, कंवल): विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 33 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में थाना डिवीजन नं.-1 की पुलिस द्वारा गांव जसवाली व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। इसकी बाबत मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी शिकायतकर्ता ऊषा रानी ने थाना डिवीजन नं.-1 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि लगभग 7 माह पहले एक पारिवारिक शादी समारोह के दौरान उनके परिवार की मुलाकात बनवारी लाल से हुई थी तथा उसने बताया कि वह हैल्थ विभाग में बतौर कर्मचारी तैनात है। उस दौरान बनवारी लाल ने कहा कि उनके बेटे की टांग में नुक्स है और उसका विकलांगता सर्टीफिकेट बनाया जा सकता है ताकि भविष्य में उसे नौकरी मिलने में आसानी हो सके। 

शिकायतकर्ता ऊषा ने बताया कि बनवारी लाल ने उक्त प्रमाण पत्र बनाने की एवज में उनसे 33 हजार रुपए की डिमांड की, जिसके चलते उन्होंने बनवारी लाल को पैसे दे दिए, लेकिन पैसे लेने के बाद आजतक न तो उसने उनके बेटे का कोई प्रमाण पत्र बनाया और न ही पैसे लौटाए। उन्होंने बताया कि बार-बार पैसे लौटाने का दबाव बनाने के बाद उसने तीन चैक दिए। जिसमें पहला चैक पास हुआ और 10 हजार वापस मिले, लेकिन उसके बाद लगाए दोनों चैक बाऊंस हो गए। इसकी बाबत ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकत्र्ता ऊषा रानी के बयानों के आधार पर आरोपी बनवारी लाल के खिलाफ प्रीवैंशन ऑफ करप्शन एक्ट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। 

swetha